बच्चे का भी खुलवा सकते हैं बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड और नेट बैंकिंग सहित मिलती हैं कई सुविधाएं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) नाबालिगों (18 साल से कम उम्र वाले) को भी 'पहला कदम' और 'पहली उड़ान' नाम से बचत खाता खोलने की सुविधा देता है। 'पहला कदम' में किसी भी उम्र के बच्चे के नाम अकाउंट ओपन करवाया जा सकता है। हालांकि, 10 साल से कम उम्र के बच्चे की स्थिति में यह अकाउंट उसके माता-पिता या गार्जियन के साथ ज्वॉइंट अकाउंट होगा। वहीं 'पहली उड़ान' में 10 साल या उससे अधिक उम्र के ऐसे बच्चे जो हस्ताक्षर कर सकते हैं। उनके नाम पर अकाउंट खोला जा सकेगा।


ये सुविधाएं मिलेंगी




  1.  



    • इन अकाउंट्स में एटीएम कम डेबिट कार्ड सुविधा दी जाती है। कार्ड पर बच्चे का फोटो भी होता है।

    • एटीएम डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके एटीएम मशीन या प्वाइंट ऑफ सेल (POS) पर एक दिन में अधिकतम 5000 रुपए का ही ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।

    • इनमें मिनिमम बैलेंस रखने की कोई बाध्यता नहीं होगी। इन खातों को जीरो बैलेंस पर खुलवाया जा सकता है। इस खाते में किसी निश्चित समय पर अधिकतम 10 लाख रुपए ही रखे जा सकते हैं।

    • इन अकाउंट्स पर मिलने वाला ब्याज बचत खाते जितना ही होता है। इनमें नॉमिनी की भी सुविधा मिलेगी।

    • इनमें ऑटो स्वैप फैसिलिटी भी दी जा रही है। इसके तहत 20 हजार रुपए से ज्यादा पैसे होने पर यह अतिरिक्त अमाउंट की एफडी कर दी जाएगी।

    • इन अकाउंट्स में आपको चेक बुक दी जाती है। हालांकि इसके लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी होता है।

    • इनमें आपको लिमिटेड ट्रांजेक्शन लिमिट के साथ इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी मिलती है।

    • इंटरनेट बैंकिंग की मदद से एक दिन में अधिकतम 5000 रुपए का ट्रांजेक्शन ही किया जा सकता है।

    • इंटरनेट बैंकिंग से टर्म डिपॉजिट, रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट ओपन करवाया जा सकता है। 

    • मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से दिन में अधिकतम 2000 रुपए तक का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।